Wednesday, January 22, 2025
Patna

केके पाठक का आदेश,नियुक्ति पत्र लेकर 7 दिन के भीतर देना होगा योगदान:योगदान नहीं करने वालों का नियुक्ति पत्र रद्द किया जाएगा

पटना.आईएएस केके पाठक TRE 1 का नियुक्ति पत्र लेने वाले शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत गाइडलाइन दिया है। औपबंधिक नियुक्ति पत्र लेकर योगदान नहीं करने वाले को सात दिनों की मोहलत दी गई है। जबकि योगदान कर स्कूल नहीं वाले शिक्षकों को अगले दो महीने में बर्खास्त करने का निर्देश दिया है।

 

स्कूल नहीं आने वाले शिक्षक बर्खास्त होंगे…..

 

आईएएस के के पाठक ने आदेश में कहा है कि BPSC से अनुसंशित शिक्षक जिन्होंने नियुक्ति पत्र लिया और विद्यालय में योगदान भी किया और उनका योगदान कंप्यूटर सिस्टम पर स्वीकृत भी हो गया है और अब स्कूल नहीं आ रहें हैं ऐसी शिक्षकों से उनको कारण बताओं नोटिस करते हुए सस्पेंड किया जाए। यही नहीं ऐसे शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई चलते हुए अगले दो महीने के अंदर बर्खास्त करने की कार्यवाही पूर्ण की जाए।

 

अवकाश को लेकर विस्तृत निर्देश

 

आईएएस के के पाठक ने सभी डीएम को पत्र लिखा है। TRE 1 के अनुसंशित और नियुक्त स्कूल टीचर को लेकर यह निर्देश दिया है। आईएएस के के पाठक ने आदेश देते हुए कहा है कि प्रधानाध्यापक 10 फ़ीसदी से अधिक स्कूल शिक्षक की छुट्टी स्वीकृत नहीं करें।

 

आईएएस के के पाठक ने पुरुष सरकारी सेवक को मिलने वाले पितृत्व अवकाश की स्वीकृति का निर्देश देते हुए कहा है कि संभावित तिथि के 15 दिन पहले से 6 महीने बाद की अवधि के बीच लगातार 15 दिनों के लिए स्वीकृत किए गए मैटरनिटी लीव का प्रावधान है। इसी को लेकर पितृत्व अवकाश की स्वीकृति के मामले को ध्यान रखें। ट्रेनिंग पीरियड में यह अवकाश ना दें।

 

दो संतान के लिए मातृत्व अवकाश

 

महिलाएं सरकारी सेवकों को मात्र दो संतान के लिए मातृत्व अवकाश की स्वीकृति दी जा सकेगी, जो छुट्टी शुरू होने के तिथि से लगातार 180 दिनों तक होगी । शिशु देखभाल छुट्टी साधारणता परीक्षा अवधि के दौरान मंजूर न की जाए। आईएएस के पाठक ने अपने आदेश में आगे कहा है कि स्कूलों में अच्छा दिवस से कार्य व्यवस्था है। इसलिए विद्यालय अध्यापक को प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में 16 दिनों का आकस्मिक अवकाश अनुमन्य होगा। लेकिन नियुक्ति वर्ष में जीतने महीने इन्होंने काम किया हो उतने महीना का समानुपातिक अवकाश ही अनुमान किया जा सके।

 

योगदान नहीं आने वाले शिक्षकों का औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद्द होगा

 

आईएएस के पाठक ने वैसे स्कूल शिक्षकों के लिए निर्देश दिया है जिसने औपबंधिक नियुक्ति पत्र लिया लेकिन विद्यालय पदस्थापना पत्र नहीं लिया है। उनके बारे में निर्देश देते हुए कहा है कि समाचार पत्रों में सूचना और निजी तौर पर निर्देश दिया जाए कि सात दिनों के अंदर अपना योगदान नहीं दिया तो यह माना जाएगा कि वे योगदान करने के इच्छुक नहीं हैं। उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र रद्द किया जाएगा। सात दिनों का डेड लाइन वैसे शिक्षकों के लिए होगा जिन्होंने नियुक्ति पत्र लिया और विद्यालय में योगदान नहीं किया। लेकिन,उनके योगदान की स्वीकृति कंप्यूटर पर नही हुई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!