के.के. पाठक छुट्टी से नहीं लौटे:शिक्षा विभाग में पसरा सन्नाटा, शिक्षकों की पोस्टिंग में भी देरी
पटना.शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक छुट्टी से अभी तक नहीं लौटे हैं। उनकी छुट्टी का असर विभाग पर भी दिख रहा है। सभी सेक्शन बंद हैं। सारे डायरेक्टर के चैंबर में छुट्टी का असर दिख रहा है।हालांकि आज गुरु गोविंद सिंह जयंती पर सरकारी अवकाश है। लेकिन के.के पाठक के आने के बाद से यह पहला मौका है जब विभाग में इस तरह का नज़ारा दिख रहा है। सरकारी या साप्ताहिक अवकाश के दिन भी विभाग में गहमा गहमी रहती थी। लेकिन अभी उनके छुट्टी पर जाने से विभाग में सन्नाटा छाया हुआ है।
स्कूल आवंटन में देरी
इधर,TRE-2 के नवनियुक्त शिक्षको की पोस्टिंग में देरी देखी जा रही है। तय शेड्यूल पर स्कूल आवंटन में नहीं हो सका है। शिक्षा विभाग ने 15 से 20 जनवरी तक राज्य के सभी 38 जिलों से स्कूल और विषयवार रिक्त पदों और नियुक्ति-पत्र प्राप्त शिक्षकों की सूची मांगी थी। जिलों से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर शिक्षकों को स्कूल आवंटित होना था।
शेड्यूल के मुताबिक 15 जनवरी को भोजपुर, नालंदा, शिवहर, शेखपुरा, लखीसराय और अरवल जिलों का आवंटन होना था। 16 जनवरी को जहानाबाद, बक्सर, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और सहरसा, 17 को बांका, अररिया, औरंगाबाद, गोपालगंज, सीतामढ़ी, सुपौल और सीवान का आवंटन होना था।18 को बेगूसराय, भागलपुर, गया, मधेपुरा, रोहतास, नवादा और पूर्णिया, 19 को पटना, मुजफ्फरपुर, वैशाली, दरभंगा, समस्तीपुर और पश्चिम चंपारण सेंजुडे शिक्षको का आवंटन होना था। 20 जनवरी को पूर्वी चंपारण, किशनगंज, कैमूर, कटिहार, मधुबनी और सारण जिला से जुड़े शिक्षकों की पोस्टिंग होनी थी। लेकिन के.के पाठक के छुट्टी पर चले जाने से पोस्टिंग में देरी हो रही है।