Sunday, January 26, 2025
Patna

Job Vacancy;13 जनवरी को लगेगा जॉब कैंप:इन डॉक्युमेंट के साथ पहुंचे अभ्यर्थी

Patna.job;दरभंगा में 13 जनवरी को जॉब कैंप के जरिए युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। रामनगर पास संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) द्वारा सुबह के 11:00 बजे से शाम के 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

 

 

इस जॉब कैम्प में कुल -10 सीटों पर इंटरव्यू के बाद कैंडिडेट को रोजगार दिया जाएगा। जिसमें आने वाले कैंडिडेट की उम्र सीमा 19 से 25 वर्ष तक तय की गई है। उन्होंने बी.टेक/डिप्लोमा 2020 या बाद के पास कैंडिडेट की बहाली की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 9,000 सैलरी दी जाएगी।

 

नियोजन पदाधिकारी मृणाल कुमार चौधरी ने बताया कि चुने गए कैंडिडेट को दरभंगा में ही रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी इच्छुक कैंडिडेट अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठा सकते हैं। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले सकते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!