Wednesday, January 8, 2025
Patna

जदयू MLA गोपाल मंडल बोले-लालू बड़े भाई; चुंबक की तरह है राजद-जेडीयू,नीतीश पलटे तो पब्लिक की नजर में गिर जाएंगे

पटना।बिहार में सियासी हलचल के बीच जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि अगर नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जाते हैं तो उनकी राजनीतिक वजूद खत्म हो जाएगा। पब्लिक के नजर में गिर जाएंगे। वो बीजेपी में जा ही नहीं सकते हैं।गोपाल मंडल ने कहा कि लालू बड़े भाई हैं, नीतीश छोटे और तेजस्वी भतीजा है। राजद और जदयू चुंबक की तरह सट गए हैं। अलग होने का सवाल ही नहीं होता।

 

पीएम मोदी को नहीं जानता

 

गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि वो पीएम मोदी को नहीं जानते हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी कहां से आए हैं हमें नहीं पता। गुजरात के सीएम थे तब नाम सुना था। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार शालीनता से बात करते हैं, जबकि पीएम मोदी वैसे नहीं हैं।

 

 

जदयू के विधायक गोपाल मंडल।

जदयू विधायक ने कहा कि मोदी जी स्क्रीन पर देखकर भाषण देते हैं। वह सिर्फ अपने चक्कर में लगे हुए हैं। अडानी अंबानी से काम नहीं चलने वाला है। सीट शेयरिंग के सवाल पर गोपाल मंडल ने कहा कि 24 जनवरी के बाद ये सब कुछ फाइनल हो जाएगा। हम लोग अभी कपूरी जयंती में लगे हुए हैं।22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन विपक्षी पार्टियों ने छुट्टी घोषित करने की मांग की थी। इस पर गोपाल मंडल ने कहा कि ये फैसला तो हमारे सीएम लेंगे, लेकिन सबका मन तो करता ही है कि जाकर देखे कि वहां कैसा बना है। बाकि टीवी पर मोबाइल पर तो सब देखा ही जा सकता है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!