Sunday, January 26, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय;आरबी कॉलेज मे जन नायक कर्पूरी ठाकुर की मनाई गई जयंती

दलसिंहसराय;आज दिनांक 24/01/2024 को आर बी कॉलेज, दलसिंहसराय में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रोफेसर संजय झा के संरक्षण, प्राध्यापक डॉ. प्रतिभा पटेल की अध्यक्षता एवं डॉ. सोहित राम के नेतृत्व में जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी की सौवीं जयंती मनाई गई। ठाकुर जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई। जननायक जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर व्यापक रूपेण प्रकाश डाला। अपने अध्यक्षीय संबोधन में डॉ. पटेल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर ने बिहार के जन मानस को सकारात्मक रूप में प्रभावित किया।

 

 

जनता ने उन्हें अपने गले का हार बना लिया। यही वजह है कि उन्हें जननायक की उपाधि से अभिहित किया गया है। आज जरूरत है कि हम उनके बताए गए सद् मार्ग पर चलते हुए समाज को नई ऊंचाई पर ले जाएं। मौके पर प्राध्यापक डॉ. रमेश कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मचारी श्री मलय कुमार, श्री वीरेंद्र कुमार, श्री अमरनाथ शर्मा, श्री सुधीर कुमार, डॉ. रंजीत कुमार, रविन्द्र कुमार दास, अनिल कुमार, अरुण कुमार, छात्रा मुस्कान कुमारी, स्नातक प्रथम सेमेस्टर हिन्दी, छात्र आनंद मोहन, रणधीर कुमार स्नातक प्रथम सेमेसटर् छात्र संघ कुंदन कुमार, आदि उपस्थित थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!