Thursday, January 23, 2025
Samastipur

“वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव शुरू,15 महाविद्यालयों से 300 प्रतिभागी ले रही भाग

समस्तीपुर ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव 2023-24 मंगलवार से शहर के वीमेंस कॉलेज के प्रांगण में शुरू हुआ। युवा महोत्सव में मिथिला विश्वविद्यालय के 15 कॉलेजों के करीब 300 छात्र व छात्राएं विभिन्न विधाओं में भाग ले रहे हैं।‌ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सुरेंद्र प्रताप सिंह ने दीप जलाकर किया।

इस मौके पर उन्होंने सभा संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की आयोजन से छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास जगाता है। युवा इस तरह के कार्यक्रमों में पर चढ़कर हिस्सा ले। जिसे उनकी प्रतिभाएं निखर कर बाहर आ सके। आयोजन स्थल पर अच्छी व्यवस्था की गई है। कुलपति का छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम के तहत उनका भाव स्वागत किया।वीमेंस कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर सुनीता सिंह ने कुलपति को गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ विजय कुमार गुप्ता ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डॉ कुमारी अनु ने की।

27 विधाओं में 15 कॉलेज के 300 छात्राएं ले रही भाग

तीन दिवसीय इस युवा महोत्सव में मिथिला विश्वविद्यालय के 15 कॉलेज के 300 छात्र-छात्राएं भाग ले रही हैं। नाट्य, संगीत वाद विवाद, चित्रकला, खेलकूद समेत 27 विधाओं में अलग-अलग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया है। जिसमें विभिन्न कॉलेजों से आए छात्र-छात्राएं बढ़कर कर हिस्सा ले रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान बीआरबी महाविद्यालय के प्राचार्ज वीरेंद्र कुमार चौधरी, आर एन ए आर कॉलेज के प्रचार सुरेंद्र प्रसाद आदि अतिथि उपस्थित थे।इस मौके पर वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी, जिसे लोगों ने खूब सराहा। उधर कॉलेज की एनसीसी विंग ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!