Thursday, January 23, 2025
Samastipur

श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन से पहले डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती हो :प्रत्यय अमृत

समस्तीपुर ।सरायरंजन.स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने सोमवार को श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निरीक्षण किया। 21 जनवरी को मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव स्थानीय विधायक सह वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा किया जाना है।

 

उसी दिन यहां ओपीडी एवं इमरजेंसी वार्ड शुरू भी किया जाएगा। इसके लिए डॉक्टर, नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की पोस्टिंग की जा रही है। अधीक्षक को कहा कि यहां जितने डॉक्टर एवं नर्स की जरूरत है, उसकी सूची बनाकर भेजें ताकि पोस्टिंग की जा सके। मौके पर डीएम योगेंद्र सिंह, एसपी विनय तिवारी, एमडी दिनेश कुमार, एडीएम अजय कुमार तिवारी, एसडीओ दिलीप कुमार, डीएसपी संजय कुमार पांडे, सिविल सर्जन संजय चौधरी, जीएम सुधीर कुमार, सीजीएम वीरेंद्र कुमार आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!