Thursday, January 23, 2025
Patna

सिमरिया धाम;14 जनवरी को सिमरिया धाम में सीढ़ी घाट का सीएम नितीश कर सकते हैं उद्घाटन

Patna;सिमरिया गंगा नदी तट पर बन रहे रिवर फ्रंट का उद्घाटन करने 14 जनवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ सकते हैं। इसको लेकर जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव चैतन्य प्रसाद सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों द्वारा सिमरिया घाट पर चले रहे सीढ़ी, धर्मशाला एवं कल्पवास मेला क्षेत्र, मुक्ति धाम स्थल का निरीक्षण किया गया।

 

उन्होंने मुख्यमंत्री के आगमन व उद्घाटन पूर्व सीढ़ी घाट पर सभी कार्य पूरा करने, धर्मशाला के ग्रांउड एवं प्रथम तल का कार्य पूरा करने, कल्पवास मेला क्षेत्र में मिट्टी भराई, कल्पवास मेला क्षेत्र के मुख्य द्वार के बाहर पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया। साथ ही कल्पवास मेला क्षेत्र के पूरब दाह संस्कार के लिए आने वाले वाहनों व दुकान को शिफ्ट करने का निर्देश दिया है।

 

उसके लिए अलग से सड़क का निर्माण करने की बात कही। इधर मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सिमरिया गंगा नदी तट पर सीढ़ी घाट निर्माण कार्य को लेकर गंगा नदी किनारे लगे दुकान को हटाया जा रहा है। इस अवसर पर डीएम रोशन कुशवाहा, एडीएम राजेश कुमार, सदर एसडीओ रामानुज प्रसाद सिंह, राजस्व प्रभारी शशि कुमार, बरौनी सीओ सुजीत सुमन, मुख्य अभियंता जल संसाधन विभाग आदि थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!