दलसिंहसराय मे आयोजित वैश्य संवाद मे बोले सांसद,जो किसी ने नहीं सोचा होगा वह नरेंद्र मोदी सोच रहे
दलसिंहसराय।शहर के बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी होटल के सभागार में मंगलवार देर शाम वैश्य संवाद का आयोजन किया गया.जिसका शुभारम्भ आये अतिथि सांसद सह भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल,विधान पार्षद डॉ तरुण चौधरी,लालगंज विधायक संजय सिंह,पूर्व जज नागेन्द्र नाथ चौधरी,जिला अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया.सभी अतिथियों का स्वागत मिथिला विधिविधान से किया गया.
जिलाध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित वैश्य संवाद को सम्बोधित करते हुए सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जो कार्यकर्ता जिस तरह से कार्य करेंगे उस तरह से आगे बढ़ेगे. भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो किसी आम को भी शीर्ष पर पहुंचा सकती है.ताज़ा उदहारण बीते कुछ राज्यों में हुए चुनाव व वहाँ के मुख्यमंत्री को ही देख लीजिए.सभी समाज के बदौलत हम जीतते है.पिछले चुनाव में भी बीजेपी को बिहार में जितना सीट मिली थी.सभी पर जीत तय कर रिकॉड बनाये थे.इस बार भी बिहार में 40 के 40 सीट बीजेपी जीतेगी.हर एक उपजाति से हिन्दू समाज बनता है.इसी से एक भव्य राम मंदिर बन रहा है और यह मोदी सरकार में ही संभव हो पाया है.देश को आगे बढ़ाना है तो व्यवसाईयों को आगे बढ़ना होगा।
जो किसी ने नहीं सोचा होगा वह नरेंद्र मोदी सोच रहे है.आज विदेश में भी भारत का डंका बज रहा है. हर कंपनी भारत आना चाहती है. पहले भारत दूसरे देश पर निर्भर था. आज भारत दूसरे देश को समान बेच रहा है और यह सब संभव हो पाया है तो बीजेपी की सरकार में.वही उन्होंने बिहार में वर्तमान स्थित पर कहा कि मेरा नितीश कुमार से कोई झगड़ा नहीं है.जब बिहार में हमलोगो की सरकार थी तो सब कुछ ठीक हो गया था.और अब यहां हत्या, गोली,अपराह्न,लूट की घटना में लगातार इजाफा हो रहा है।
इसलिए 2024 के साथ साथ 2025 में भी बीजेपी को ही बिहार में लाना है.और 22 तारीख को सभी एक उत्सव के रूप में मनाये.अगले चार वर्षो में भारत देश की तीसरी अर्थव्यवस्था बनेगी ये भाजपा का लक्ष्य है.व्यस्याय वर्ग के लोगो के बढ़ने के लिए प्रधान मंत्री जी ने बिना गारंटी लोन की व्यवस्था कर रखी है. जिसमे 50 जाकर से दस लाख रुपए तक का लोन के लिए कोई गारंटी की जरूरत नही है.हम सभी व्यवस्याय से अपील करते है कि इस बार बिहार में भाजपा का अपना मुख्यमंत्री हो इसके लिए भाजपा को मजबूत बनाने की जरूरत है।
वही संवाद कार्यक्रम में उपस्थित विधायक संजय सिंह,उपेंद्र कुशाहा सहित अन्य वक्ताओं ने वैश्य समाज की एकता और विकास के लिए चलाई जा रही बातो पर प्रकाश डाला.मौके पर पूर्व विधायक शिल राय,प्रदीप साह शिवे,महामंत्री राजीव चौधरी, कौशल पाण्डेय, प्रेम दास,जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा सुजीत भास्कर पटेल, हीरा पासवान अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष, सोनू चौधरी मंडल अध्यक्ष,राजेश पासवान,गोरी शंकर,शम्भु साह,दयालु पटेल जिला उपाध्यक्ष,सतवंत कुमार चौधरी,जयंत कुमार चौधरी,नवल झा ,अनिल सिंह,दिलीप चौधरी, मनीष पाठक, सुभाष कुमार,अमित चौधरी सहित जिले के वैश्य समाज के पदाधिकारी और सदस्य के साथ स्थानीय भाजपा नेता और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.