Friday, January 24, 2025
Dalsinghsarai

दलसिंहसराय में बलान नदी पर बांध बनाकर मैरिन ड्राइव के तर्ज पर सड़क बनाने को लेकर सर्वें हुआ शुरु

दलसिंहसराय नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत बलान नदी के किनारे चकमूर्तजा लहेरिया बाजार काली मंदिर वार्ड 3 सें प्रभु जी घाट, कदम घाट, गोलाघाट गुदरी पुल होते भटगामा वार्ड 27 तक बलान नदी के किनारे नगर परिषद द्वारा बांध बनाकर मैरिन ड्राइव के तर्ज पर सड़क बनाने की प्रक्रिया की गुरुवार को शुरुआत किया गया।

 

 

जिसमें सड़क बनाकर शहर को जाम सें मुक्त करते हुए शहर एवं बलान कि सौंदर्य करण हेतू सर्वे के कार्य का शुभारम् ग्लोवल आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग एल एल पी,नवी मुंबई के चेयरमेन सह मैनेजिंग डायरेक्टर सरोज कुमार नायक के द्वारा किया गया।

 

 

मौके पर मुख्य पार्षद आभा सुरेका, कम्पनी के सी इ ओ नूपुर आप्टे,सोमनाथ गायकवाड़,सिकंदर कुमार,पापिया साह,रुपेश कुमार सहित सुशील कुमार सुरेका,कुणाल भूषण चौधरी,देव भूषण चौधरी, सुनील कुमार बमबम,नियामूल हसन, वीरेंद्र राउत सहित सैकड़ों स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!