Thursday, January 23, 2025
Patna

“14 जनवरी तक छुट्टी पर रहेंगे IAS केके पाठक,तबीयत नासाज,इस कार्यक्रम में नहीं रहेंगे मौजूद

बिहार के चर्चित IAS के के पाठक की तबीयत नासाज है। वो छुट्टी पर चले गए हैं। तबीयत खराब हो गई है। उन्होंने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी को छुट्टी का आवेदन दिया है। मुख्य सचिव से कहा गया है कि स्वास्थ्य कारणों से उन्हें छुट्टी चहिए। 8 जनवरी से 14 जनवरी तक अवकाश पर रहेंगे। उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा विभाग के सचिव बैद्यनाथ यादव विभाग का काम-काज देखेंगे। पीत पत्र को आईएएस के के पाठक का आप्त सचिव राजीव ने लिखी है।

नियुक्ति पत्र बांटने वाले कार्यक्रम में नहीं रहेंगे मौजूद

इधर, बिहार में BPSC द्वारा दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति TRE 2 के बाद सरकार ने मेगा इवेंट रखा है। पटना के गांधी मैदान में 13 जनवरी को नियुक्ति पत्र बांटने का सरकारी कार्यक्रम रखा गया है। इसमें नीतीश कुमार 25 हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। शिक्षा विभाग के इस कार्यक्रम में विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ही मौजूद नहीं रहेंगे।

 

TRE 1 के नियुक्ति पत्र में IAS के के पाठक के नाम पर उत्साह देखते बना था। मंच से जब भी IAS के के पाठक का नाम लिया जाता, शिक्षक अभ्यर्थी उत्साहित हो जाते थे। जोश से लबरेज हो जाते थे। शिक्षक अभ्यर्थियों के जोश पर सीएम नीतीश कुमार ने चुटकी भी ली थी। के के पाठक को बुलाकर कान में कुछ बोला था।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!