Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन रोड के होटलों मे धावा दलों ने किया छापेमारी,एक बाल श्रमिक को कराया मुक्त

दलसिंहसराय शहर के स्टेशन रोड स्थित अमर होटल से धावा दल ने एक बाल श्रमिक को मुक्त कराया है.श्रम अधिक्षिक जावेद रहमत के नेतृत्व में गठित धावा दल में दलसिंहसराय श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी शुबोध कुमार,विद्यापतिनगर के पदाधिकारी दिनेश कुमार एंव प्रयास संस्था के सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार सिंह,सोनेलाल ठाकुर एंव स्थानीय थाना के सिपाही द्वारा शहर के स्टेशन रोड में होटलों में छापेमारी किया गया।

जिसमें एक बाल श्रमिक को मुक्त कराते हुए होटल संचालक को चेतावनी दी गई की अगर आगे से कोई बाल श्रमिक से काम करवाते है तो आर्थिक दंड के साथ साथ जेल भी जाना पड़ सकता है.छापेमारी से शहर के होटल संचालको में हरकम्प मच गई. सोनेलाल ठाकुर ने बताया कि श्रम विभाग के सहयोग से नियमित बाल श्रमिको को मुक्त करवाने हेतु अभियान चलाया जाता है एवं उनके पुनर्वास हेतु प्रयास संस्था विभाग से समन्वय करती है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!