Saturday, March 15, 2025
Samastipur

परिजनों को बिना बताए घर से निकला था,ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत;छानबीन में जुटी पुलिस

Samastipur;बेगूसराय में ट्रेन की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई है। मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बखरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 निवासी रमाकांत कुमार के पुत्र रविकांत कुमार के रूप में हुई है।

 

 

परिजनों ने बताया कि रविकांत इंटर का छात्र था। कुछ दिनों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था। शनिवार को रात के समय खाना खाने के बाद बिना बताए अचानक घर से निकल गया। काफी खोजबीन की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

 

रविवार सुबह उसका शव चारमुखी रेलवे लाइन के पास मिला। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!