Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

अच्छी खबर;फरवरी से समस्तीपुर से खुलेगी 6 जोड़ी नई ट्रेनें, दो ट्रेनों को किया गया एक्सटेंशन

समस्तीपुर रेल मंडल के यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। फरवरी महीने से रेलवे मंडल के विभिन्न खंडों पर 6 जोड़ी नई ट्रेनें खुलेगी। जबकि दो जोड़ी ट्रेनों को एक्सटेंशन किया जाएगा। सभी ट्रेनों का एक साथ उद्घाटन आगामी फरवरी महीने में प्रधानमंत्री करने वाले हैं। जिसको लेकर रेलवे मंडल प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में प्रधानमंत्री का बिहार दौरा संभव है। इस दौरान इन सभी ट्रेनों को एक साथ जलाया जाएगा।

 

इस रूट पर इन ट्रेनों का चलाया जाएगा

 

बताया गया है कि करीब 1 वर्ष पूर्व समस्तीपुर रेल मंडल के दानापुर जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन चलाने की घोषणा की गई थी। इस ट्रेन का परिचालन फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह से किया जाएगा। यह ट्रेन दानापुर से जोगबनी भाया दरभंगा सकरी के रास्ते चलेगी। जबकि इसके अलावा नरकटियागंज- गोहाना के बीच नई ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।

 

इसी तरह रक्सौल जोगबनी, जोगबनी -सहरसा सोनपुर से वैशाली के अलावा लंबी दूरी की ट्रेन जोगबनी न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस ट्रेन का भी परिचालन प्रस्तावित है। ‌बताया गया है कि रेलवे प्रशासन द्वारा इन ट्रेनों के चलाने को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया था। जिस पर स्वीकृति मिल चुकी है इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर रेलवे प्रशासन हर स्तर पर तैयारी कर रही है।

 

दो ट्रेनों को किया गया एक्सटेंशन

 

रेलवे अधिकारी ने बताया कि समस्तीपुर रेलवे मंडल के सहरसा ललित ग्राम के बीच चलने वाली 05515 /16 एक्सप्रेस अब फारबिसगंज तक चलेगी। इसी तरह 05579/ 80 दरभंगा झंझारपुर ट्रेन को भी अब फारबिसगंज तक चलाया जाएगा। ‌रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन ट्रेनों को चलाने से इन रुट के करीब 2 लाख से अधिक यात्रियों को लाभ मिलेगा। खासकर दैनिक यात्रियों की परेशानी कम होगी। अभी इन रूटों पर काम ट्रेन रहने के कारण इस रूट के यात्रियों को सड़क मार्ग का प्रयोग करना पड़ता है, जिससे उनका खर्च भी बढ़ जाता है।डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि यात्री सुविधा के हित को देखते हुए कई ट्रेनों के चलाने को लेकर प्रस्ताव मुख्यालय भेजा गया है प्रस्ताव की मंजूरी मिलते ही ट्रेनों को शुरू कर दिया जाएगा। ‌

Kunal Gupta
error: Content is protected !!