Wednesday, January 22, 2025
Patna

“गर्ल्स एम्पावरमेंट प्रोग्राम में लड़कियों को रेडी प्रोजेक्ट के तहत किया गया सम्मानित

पटना।सहरसा।| सिमरी बख्तियारपुरनगर परिषद क्षेत्र के शर्मा चौकस्थित आर्क हॉस्पिटल परिसर मेंग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन किया गया।जिसमें नगर के विभिन्न क्षेत्रों से आयी लड़कियों को रेडी प्रोजेक्ट के तहत सम्मानित किया गया।आयोजनकर्ता एचएचटी केसंस्थापक, क्षितिज और वत्सला नेमौजूद छात्राओं को संबोधित करतेहुए कहा कि हमें गर्व है कि हमारेफैलोशिप प्रोग्राम ने इन युवतियोंको सामाजिक और आर्थिक रूपसे सशक्त किया है।

 

उन्होंने कहाकि गर्ल्स इम्पॉवरमेंट के प्रोजेक्टका यह हिस्सा है। जिसमें युवतियोंको जोड़कर उन्हें समृद्धि काएहसास कराता है। इस मौके परआर्क हॉस्पिटल के डॉ आनंदभगत और डॉ रंजना भगत ने सभीयुवतियों को उनके बेहतर भविष्यके लिए शुभकामनाएं दी एवं आगेके कैरियर में गाइडेंस करने का भीभरोसा दिया। कार्यक्रम के मैनेजरसोनू कुमार और विनय कुमारसहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!