Thursday, January 23, 2025
BegusaraiSamastipur

बेगूसराय मे नए साल पर शहर से गांव तक जश्न में डूबे लोग,पुलिस की भी विशेष तैयारी

बेगूसराय।नववर्ष के मौके पर जिले भर में हर्ष का माहौल बना हुआ है। जिला प्रशासन की ओर से भीड़ भाड़ वाले इलाके में पुलिस बल और मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। शहर से लेकर गांव तक जिलेवासी पिकनिक, वनभोज, मंदिर में पूजा अर्चना के लिए अलग अलग जगहों पर पहुंचेंगे। प्रमुख रूप से शहर के काली स्थान मंदिर, कर्पूरी स्थान मंदिर, साईं मंदिर, जयमंगलागढ़ मंदिर, सलोना ठाकुरबाड़ी, सिमरिया धाम सहित सभी मंदिरों में पूजा अर्चना कर नए साल में सुख समृद्धि की प्रार्थना करेंगे। नए साल के आगमन को लेकर शहर के रेस्टोरेंट, होटल और घरों में भी लोगों ने पार्टी ऑर्गेनाइज कर आनंदित होते रहे।

 

इन जगहों पर घूमने जा सकते हैं : जिले वासी पिकनिक स्पॉट और घूमने के लिए रिफाइनरी टाउनशिप मैदान में आनन्द मेला, नौलखा मंदिर में मीना बाजार, कांवर झील पक्षी बिहार में नौका बिहार का आनंद लेने और विष्णु सिनेमा हॉल के पास डिज्नीलैंड मेला पहुंचकर लुप्त लेंगे। कांवर झील पक्षी बिहार के वन क्षेत्रों में लोग खाना बनाने का समान लेकर पहुंचेंगे और वनभोज का भी लुत्फ लेंगे।

 

मंझौल जयमंगलागढ़ परिसर में नव वर्ष की तैयारी को लेकर बाजार सजाया गया है। झूला चाट पकौड़ा के ठेले, खिलौना की दुकान, टैटू काउंटर सहित लोकलुभावन आइटम की दुकानें सजाई गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!