नवादा की स्मृति के सिर सजा फ्रीडम मिस बिहार का ताज़, यूट्यूब पर की थी तैयारी
पटना।फ्रीडम मिस बिहार-2023 का ताज नवादा की स्मृति के सिर सजा, वहीं फर्स्ट रनर-अप सहरसा की वर्षा और सेकंड रनर-अप पटना की सान्या रही। स्मृति ने कहा कि उन्हें बचपन से ही मॉडल बनने का शौक था। खिताब पाकर वह बहुत खुश हैं। खुशी को शब्दों में बयां नहीं कर पा रही हूं। इसकी तैयारी यूट्यूब पर वीडियो देखकर और गूगल पर रिसर्च करके किया था।
फ्रिडम मिस बिहार-2023
सहरसा की बेटी वर्षा के पिता किसान हैं और वह बिहार की यूथ आइकॉन बनकर सभी को प्रेरित करना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह बस मॉडलिंग के लिए ही नहीं है, बल्कि यह एक प्लेटफॉर्म देता है, जिससे हम अपनी बात रख सकते हैं। एक तरफ जहां कन्यादान को पुण्य माना जाता है, वहीं दूसरी ओर गर्भ में लड़की का पता चलने पर भ्रूण हत्या की जाती है। मैं इस मानसिकता को बदलना चाहती हूं, ताकि कन्या का जन्म भी पुण्य माना जाए।
नवादा की स्मृति के सिर सजा ताज
पटना की सान्या ने बताया कि इस ताज के लिए भाई और मां को श्रेय देना चाहती हूं। इस पैजेंट के लिए उनके भाई ने फॉर्म भरा था और इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि आज के दौर में बहुत कम ऐसे भाई होते हैं जो इस हद तक साथ देते हैं। बता दें कि मिस बिहार का सफल आयोजन पिछले 13 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।