Wednesday, January 22, 2025
Patna

चार दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन,छात्राओं ने कार्ड से एनवेलप,कैरी बैग,ज्वेलरी,हेयर एसेसरीज बनाया

 पटना।रानी भाग्यवती देवी महिला महाविद्यालय के अध्यापक शिक्षा विभाग में चार दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला का समापन समारोह आज दिनांक 3 जनवरी 2024 को अध्यापक शिक्षा विभाग में हुआ जिसका शुभारंभ बीएड विभाग अध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह एवं समन्वयक डॉ रजनी बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया ।

 

कार्यशाला में छात्राओं ने कार्ड से एनवेलप,कैरी बैग,ज्वेलरी,हेयर एसेसरीज,फ्लावर,बुके, वॉल हैंगिंग्स और होम डेकोरेशन के आइटम्स बनाएं।कार्यशाला में विभाग अध्यक्ष डॉ सुरेश सिंह ने छात्राओं के काम की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में एम एड विभाग अध्यक्ष श्रीमती नजमुनिशा एवं श्रीमती सारिका, श्रीमती शीरीन फातिमा, डॉ लक्ष्मी देवी, कुमारी सामिया, श्री संदीप एवं श्री मनोज कुमार , श्री रजनीश कुमार का विशेष सहयोग रहा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!