Flipkart के ऑफिस में फिल्मी स्टाइल में लूट, 3 हथियारबंद अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम
पटना।Flipkart।गोपालगंज। शहर के अरार मोड़ के समीप स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के पास फ्लिपकार्ट के ऑफिस में बीते रविवार की रात को हथियारबंद तीन की संख्या में अपराधी घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने लगे। इस दौरान अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मी को बंधक बनाने के साथ ही लॉकर तोड़कर 1 लाख 23 हजार 612 रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिए ओर फरार हो गए।
घटना के बाद नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच करने के साथ ही तीन अज्ञात अपराधियों पर प्राथमिकी कर कार्रवाई करने में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, शहर के अरार मोड़ के समीप स्थित बिजली विभाग के कार्यालय के पास फ्लिपकार्ट के ऑफिस में कर्मी अपना कार्य निपटा रहे थे।इसी बीच बाइक पर सवार तीन अपराधी मुंह को कपड़े से बांधकर फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुसकर सभी कर्मी को बंधक बनाकर गाली-गलौज व मारपीट करने लगे।
लॉकर तोड़ा और लूट लिए 1.23 लाख रुपये
इस दौरान दो अपराधियों ने पैसा रखने वाले लॉकर को तोड़कर उसमें रखा 1 लाख 23 हजार 612 रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिया और फरार हो गए। वहीं, पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद सभी अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हुए हैं।
प्राथमिकी दर्ज, पुलिस खंगाल रही CCTV
घटना के बाद सारण जिले के मकेर थाना क्षेत्र के चंदिला पीर गांव निवासी फ्लिपकार्ट के ऑफिस के इंचार्ज अभिराम कुमार के बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी करने के साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छापेमारी करने में जुट गई है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिह्नित किया जा चुका है। जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।”