फर्जी BPSC महिला शिक्षिका गिरफ्तार; बेगूसराय में वेरिफिकेशन के दौरान नहीं हुआ मिलान,2 माह से थीं कार्यरत
पटना।बेगूसराय में फर्जी महिला शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शिक्षिका की पहचान मुंगेर जिला के नूमा कुमारी के रूप में की गई है। नूमा कुमारी मंगलवार को वेरिफिकेशन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) कार्यालय पहुंची थीं।
वेरिफिकेशन के दौरान शिक्षिका का न तस्वीर मिला और ना ही बायोमेट्रिक सत्यापन हुआ। इसके बाद DEO कार्यालय से नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। नूमा कुमारी भगवानपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रघुनंदनपुर में पिछले 2 महीने से कार्यरत थी।
फेज-वन के तहत नियुक्त शिक्षकों का किया जा रहा वेरिफिकेशन।मजिस्ट्रेट फरहान अली ने बताया है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में फेज-वन के तहत नियुक्त शिक्षकों का वेरिफिकेशन किया जा रहा था। वेरिफिकेशन के दौरान महिला शिक्षक का बायोमेट्रिक और तस्वीर मैच नहीं हुआ। इसके बाद उसपर कार्रवाई की गई।
शिक्षिका से पूछताछ जारी
वहीं, विद्यालय प्रभारी रिंकी कुमारी ने बताया है कि पिछले 2 महीने से नूमा कुमारी पदस्थापित थी। आज वेरिफिकेशन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय गई थी। फिलहाल नगर थाने की पुलिस फर्जी शिक्षिका से पूछताछ कर रही है।