देशव्यापी हड़ताल का असर;छपरा में पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म,डीजल भी खत्म के कगार पर आया
पटना।छपरा में ट्रक संचालकों के हड़ताल का प्रतिकूल असर अब देखने को मिलने लगा है। शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाकों में पेट्रोल को लेकर किल्लत होने लगी है। छपरा शहरी क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया है।
पेट्रोल के कमी की खबर के बाद सभी चालक अपने-अपने वाहनों में पेट्रॉल डलवाने के लिए पम्प पर पहुंच रहे हैं। लेकिन निराशा हाथ लग रही है। इसके चलते सभी पेट्रोल पंप पर मंगलवार की शाम में भीड़भाड़ देखा गया। बता दें कि 3 दिनों से ट्रकों का चक्का जाम होने के चलते सभी प्रकार के ट्रक और टैंकर का परिचालन बाधित हो गया है। इसके चलते पेट्रोल डीजल का परिचालन और परिवहन नहीं हो सका है।
पेट्रोल टैंक पर पूर्व से स्टोर पेट्रोल और डीजल की बिक्री की जा रही थी। मंगलवार की दोपहर के बाद से सभी पेट्रोल पंप पर स्टोरेज फ्यूल खत्म होने लगा है। इसके बाद पूरे शहर सहित देहात के लोग आगामी दिन के हड़ताल को देखते हुए पेट्रोल और डीजल गाड़ियों में भरवाना शुरू कर दिए हैं। कुछ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल खत्म हो गया है।
पेट्रोल डीजल के किल्लत के बारे में जानकारी देते हुए प्रसाद पेट्रोल पम्प के मालिक ने बताया कि मनीष कुमार ने बताया कि ट्रांसपोर्टर के तीन दिन के हड़ताल को लेकर पेट्रोल की कमी हो गई है। पेट्रोल पंप पर डिपो से पेट्रोल नहीं आ सका है। शाम तक पेट्रोल बेचा गया है, लेकिन दोपहर बाद खत्म हो गया। इससे पेट्रोल कि बिक्री बंद हो गई है। डीजल का स्टॉक बचा है। अभी डीजल की बिक्री की जा रही है। स्टॉक के अनुसार कल तक चलने का आसार है। कल से अगर परिचालन सही हो जाता है, तो गुरुवार की दोपहर से पेट्रोल मिलना शुरू हो जाएगा।