Monday, January 13, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

बालिका इंटर विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साइकिल योजना सहित कई कल्याणकारी योजनाओं पर हुई चर्चा

दलसिंहसराय शहर के बालिका इंटर विद्यालय में शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिय उप समाहर्ता प्रियंका प्रियदर्शी,प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विन्देश्वर साह,डॉ. अंजनी कुमार द्विवेदी,राजमोहन चौधरी,जितेंद्र कुमार ठाकुर सहित आये अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया.सभी अतिथियों का स्वागत विद्यालय के जितेंद्र ठाकुर के द्वारा मिथिला विधिविधान से किया गया.

कार्यक्रम में प्रियंका प्रियदर्शी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार बच्चों के पढ़ने के लिए आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था पर विशेष जोर दे रही है.जिसकी जानकारी आम जनता एवं बच्चों को होना आवश्यक है.इसी को लेकर आज कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.ताकि लोग योजना संबंधी सभी मूलभूत जानकारी प्राप्त कर सकें और समुचित लाभ ले सकें.

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री साइकिल योजना के तहत 75% उपस्थिति वाले सभी बच्चों को 3000 रुपए प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है.मुख्यमंत्री पोशाक योजना के तहत वर्ग 1 से 2 में पढ़ने वालें बच्चों को 600 रुपए,वर्ग 3 से 5 के बच्चों को 700 रुपए,वर्ग 6 से 8 के बच्चों के लिए 1000 रुपए तथा वर्ग 9 से 10 के लिए 1500 रुपए प्रति बच्चे दिए जाते हैं.

 

वही वक्ताओं ने उन्होंने मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना,किशोरी स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित कई योजनाओं के बारे में छात्रों व अभिभावकों को बताया और इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम में वच्चों को कस्तूरवा गांधी, बालिका विद्यालय, मिशन दक्ष, स्पेशल क्लास, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप आदि की चर्चा की गई.मौके पर विद्यालय के मो.रिजवान अहमद, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, कुमारी मणि सहित कई गणमान्य व छात्र व उनके अभिभावक मौजूद थे.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!