Saturday, January 25, 2025
Samastipur

Samastipur;खुशबू कुमारी की जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी रहेगी बरकरार,अविश्वास प्रस्ताव खारिज

Samastipur;समस्तीपुर जिला परिषद अध्यक्ष पर लगा अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। खुशबू कुमारी अगले 3 सालों तक जिला परिषद अध्यक्ष की अध्यक्ष बनी रहेंगी। पिछले दिनों सदस्यों द्वारा अविश्वास लगाया गया था। जिसके बाद जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह द्वारा अविश्वास को लेकर शनिवार को कलेक्ट्रेट में विशेष बैठक आमंत्रित की गई थी।

 

 

हालांकि इस बैठक के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष के अलावा मात्र चार सदस्य ही उपस्थित हुए। जिस कारण अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। इस विशेष बैठक में जीप अध्यक्ष खुशबू कुमारी के अलावा जिला परिषद सदस्य फरहत परवीन, अजहर आलम, अरुण कुशवाहा, और विभा देवी ही बैठक के दौरान शामिल हुई। सदस्यों की उपस्थिति नहीं होने के कारण इस अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया।

 

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद बैठक से बाहर निकली जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि जिला परिषद में बेहतर काम चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा कुछ लोगों द्वारा साजिश के तहत अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था जो अब खारिज हो गया है। वह जिला परिषद में बेहतर से बेहतर कार्य को लेकर कृत संकल्पित हैं।

 

उन्होंने कहा कि यह ईमानदारी की जीत है। वह जिला परिषद के सभी सदस्यों को साथ लेकर जिले का विकास करती रहेंगी। उधर इस मौके पर समाज सेवी विक्रांत कुमार ने कहा कि यह न्याय और विकास की जीत हुई है। जिला परिषद में बेहतर काम चल रहा था लेकिन कुछ लोगों द्वारा इसे प्रभावित करने की कोशिश की गई। लेकिन ईमानदार छवि के लोगों ने साथ देकर फिर से मनोबल बढ़ा दिया है। दूसरी और रोसरा के समाजसेवी सिकंदर ने कहा कि यह विकास और ईमानदारी की जीत है जिला परिषद का विकास लगातार जारी है।

 

माला पहनकर लोगों ने किया भव्य स्वागत

 

अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद विशेष बैठक से बाहर निकली जिला परिषद अध्यक्ष का लोगों ने माला पहनकर भव्य स्वागत किया। इस मौके पर खुशबू कुमारी जिंदाबाद के साथ ही समाजसेवी विक्रांत कुमार जिंदाबाद के भी नारे लगे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!