Sunday, January 26, 2025
sportsSamastipur

डायमंड क्लब दलसिंहसराय ने पहचान एकेडमी मुंगेर को 3 शून्य से किया पराजित

दलसिंहसराय।दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव के 12वा स्मृति में दिवस पर आयोजित तीन दिवसीय महिला फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे दिन शनिवार को डायमंड फुटबाल क्लब दलसिंहसराय और पहचान फुटबाल एकेडमी मुंगेर बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले राजद नेता राजदीपक , चंदन प्रसाद, सुनील केजरीवाल सहित अन्य अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुरुआत किए। मैच में रेफरी के भूमिका में मुन्ना मुस्ताक ,गोविंद कुमार में एबं संदीप कुमार थे । खेल के शुरुआत में डायमंड क्लब दलसिंहसराय ने पहचान फुटबाल एकेडमी पर पहला गोल 9 नम्बर की जर्सी में गंगा ने गोल किया एवं दूसरा गोल 10 नम्बर की जर्सी के खिलाड़ी ने किया।

मैच के अंतिम समय में तीसरा गोल द कर डायमंड क्लब ने पहचान एकेडमी मुंगेर को तीन के मुकाबले शून्य गोल से पराजित किया । मैच में एडवा राज्य नेत्री नीलम देवी , कुन्दनं पासवान , अर्जुन राय ,जमील अख्तर , रविशंकर कुमार , गोविंद यादव , विशाल कश्यप , कैलाश राय , नवनीत कुमार , लालू कुमार , अरविंद राय ,रविशंकर कुमार , इस्लाम , दयानन्द रजक , रामसेवक राय , अखिलेश राय , अरविंद साह, नवल कुमार , आदि सैकड़ो लोगो ने भाग लिया ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!