Wednesday, January 22, 2025
Patna

गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित पूमरे का पहला टर्मिनल एक मिलियन टन का लदान

पटना ।सोनपुर: हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड, बरौनी ने अपने प्रथम दिन के उत्पादन से लेकर अब तक में एक मिलियन टन लदान का बड़ा लक्ष्य प्राप्त कर लिया है।इससे न सिर्फ किसानों को किफायती दर पर आसानी से यूरिया मिलना शुरू हो गया है। बल्कि रोड की बनिस्पत रेल मार्ग से ढुलाई से उर्वरक न सिर्फ जल्दी बल्कि किफायती दर पर भेजा जा रहा है।पूर्व मध्य रेल के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के रूप में विकसित और अधिसूचित अब तक का पहला टर्मिनल आने वाले दिनों में और ज्यादा लदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

 

विदित हो कि देश को यूरिया उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारत के प्रधान मंत्री द्वारा वर्ष 2016 में कुल पाँच प्रमुख रुग्ण/बंद उर्वरक संयंत्रों का पुनरुद्धार किये जाने की बात कही गई थी।उल्लेखनीय है कि HURL ने इन इन से तीन स्थानों – गोरखपुर, सिंदरी एवं बरौनी में अत्याधुनिक, पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा कुशल प्राकृतिक गैस आधारित नए उर्वरक परिसरों की स्थापना एवं संचालन कर रही है ।इनमें से बरौनी संयत्र नीम लेपित यूरिया का प्रतिदिन 3800 मीट्रिक टन का उत्पादन करती है ज़िसे रेलवे के माध्यम से भेजा जाता है।

 

 

विदित हो कि बरौनी स्थित हिंदुस्तान उर्वरक लिमिटेड द्वारा उत्पादित उर्वरक के ट्रेन द्वारा ढुलाई करने से उत्तर भारत के किसानों को काफी फायदा हो रहा है। अब उन्हें न सिर्फ जल्द से उर्वरक की उपलब्धता हो रही है बल्कि बाहर से मंगाये जाने वाले उर्वरक की तुलना में बरौनी स्थित कारखाने से उत्पादित उर्वरक उन्हें सस्ता भी पड़ रहा है।इस संबंध में बताते हुए एक स्थानीय किसान रामप्रवेश ने कहा कि “*जब से बरौनी स्थित कारखाने की खाद उन्हें मिलने लगी है, उनकी खेती की लागत घट गई है । अब यह खाद उन्हें जल्द भी मिल रहा है और यह किफायती भी है।इस तरह भारतीय रेल लोगों के जीवन में खुशहाली लाने का भी काम कर रही है।

 

उल्लेखनीय है कि सोनपुर मंडल द्वारा माल लदान तथा ढुलाई को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करने के लिए मंडल के बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट द्वारा व्यापारियों एवं उद्योगपतियों से संपर्क कर उन्हें समय समय पर रेलवे की आकर्षक योजनाओं से अवगत कराया जा रहा है एवं यह बताने का प्रयास किया जा रहा है कि रेलवे से माल ढुलाई अन्य परिवहन साधनों की तुलना में बेहतर और विश्वसनीय होने के साथ ही सस्ता भी है ।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!