आधी रात सदर अस्पताल पहुंचे डिप्टी सीएम,कई वार्डों का किया निरीक्षण,इस कमी के कारण कर्मियों और अधिकारियों को लगाई फटकार
पटना।हाजीपुर सदर अस्पताल का जायजा लेने डिप्टी सीएम सह स्वास्थ्य मंत्री सीएम तेजस्वी यादव गुरुवार की देर रात पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। कमियां पाए जाने पर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्य कर्मियों और अस्पताल अधीक्षक को जमकर फटकार लगाते हुए दिखे। वहीं ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड को सोए अवस्था में पाए जाने पर उन्होंने अस्पताल अधीक्षक से सिक्योरिटी गार्ड को ब्लैकलिस्टेड कर हटाने का आदेश दिया है।डिप्टी सीएम 1 बजे मध्य रात में सदर अस्पताल पहुंचे थे। जबकि सदर अस्पताल से इमरजेंसी वार्ड, डायलिसिस सेंटर, पीकू वार्ड, महिला पुरुष सर्जिकल वार्ड, ओटी, एक्स-रे रूप, समेत कई वार्डों का निरीक्षण किया। अस्पताल में दाखिल होते ही पहले रजिस्टेशन काउंटर पहुंचे, जहां एक व्यक्ति ने काउंटर पर तैनात कर्मियों ने कोरोना जांच करने की बात कहकर रजिस्ट्रेशन कराया।
अधिकारियों और कर्मियों को लगाई फटकार।
इसी बीच सोए हालत में गार्ड पाए जाने पर जमकर बरसे, जिसके बाद हर वार्डों को बारीकी से जांच पड़ताल की। दवा काउंटर बंद पाए जाने पर भी अधीक्षक को फटकार लगाते दिखे। वहीं डायलिसिस सेंटर में कचरों का अंबार लगा देख डिप्टी सीएम ने कर्मियों को बहुत डांटा। अस्पताल में नाइट ड्यूटी पर इमरजेंसी वार्ड में एक ही डॉक्टर पाए जाने पर फटकार लगाते दिखे। वहीं अस्पताल में भर्ती मरीज और उसके परिजनों ने बात की है। अस्पताल में संसाधन की कमी पाए जाने पर उन्होंने अस्पताल कर्मियों को डाट डपट किया है।
गार्ड को सोए पाए जाने पर एक्शन लेने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि पटना में मरीजों का लोड ज्यादा ही है। उसे रोकने के लिए काम किया जा रहा है। अस्पताल से मरीजों का इलाज नहीं कर पटना रेफर कर दिया जाता है, इसको लेकर बताया कि यह लोग इलाज नहीं कर रेफर कर देते हैं।