दलसिंहसराय;ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल ने अपने शिक्षकों को किया सम्मानित
दलसिंहसराय ब्लॉक रोड स्थित ज्ञान टॉपर्स ट्यूटोरियल कोचिंग संस्थान में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन शिक्षकों के यूजीसी नेट एवं जेआरएफ परीक्षा में चयनित होने के उपरांत आयोजित किया गया.
संस्था के निदेशक डॉ विवेक दत्त ने बताया कि संस्था के शिक्षक प्रशांत कुमार पहले भी तीन बार इतिहास विषय से यूजीसी की परीक्षा में नेट कर चुके हैं.जबकि इस बार उनका चयन जेआरएफ के लिए हुआ है वही सतीश कुमार का चयन पहली बार इतिहास विषय से यूजीसी द्वारा आयोजित नेट परीक्षा में हुआ है.संस्था द्वारा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर प्रशांत कुमार को संस्था के वरीय शिक्षक मोहम्मद रिजवान अहमद एवं खेल प्रशिक्षक अनुराग ठाकुर के द्वारा सम्मिलित रूप से सम्मानित किया गया जबकि सतीश कुमार को ऋषि कुमार एवं कृष्ण मोहन झा के द्वारा सम्मानित किया गया.
डॉ विवेक दत्त ने कहा कि अब हमारे दोनों ही शिक्षक भारत के किसी भी विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक चयन हेतु आयोजित किए जाने वाले साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किए गए हैं जो संस्था के लिए काफी गर्व का विषय है एवं हमारे छात्र-छात्राओं के लिए भी यह अवसर काफी प्रेरणादाई है अन्य शिक्षकों को भी इनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है. इस अवसर पर गुंजन प्रकाश झा,राजा कुमार,निशांत कुमार,दीपक कुमार,कमल कुमार,साकेत कुमार,वीरेंद्र कुमार, गौतम कुमार,आदित्य कुमार,सुश्री भारती,सुरेश कुमार,नीतीश कुमार आदि शिक्षक मौजूद थे.