Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय;ट्रेन से शराब लाकर करता था होम डिलेवरी, पुलिस ने दो युवक को 23 बोतल शराब के साथ किया गिरफ्तार

दलसिंहसराय शहर के 32 नंबर रेलवे गुमटी के पास से पुलिस ने ट्रेन से शराब उतार कर होम डिलेवरी करने जा रहे दो युवक को 23 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है.इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष शंभू नाथ सिंह ने बताया कि दरोगा सुशील कुमार के द्वारा दिवा गश्ती एवं बैंक चेकिंग में किया जा रहा था!

 

 

 

इसी दौरान शहर के लोकनाथपुर स्थित 32 नं. रेलवे गुमटी से 50 मीटर पुरब हनुमान मन्दिर के पास पुलिस गाड़ी को देख कर एक युवक अपने हाथ में बैंग एवं दुसरे युवक अपने पितू बैग पीट पर रखे हुए थे जो भागने का प्रयास किया.शक के आधार पर सशस्त्र बल के सहयोग से उक्त दोनों युवक को पकड़ लिया गया. वही पर पुलिस कार्रवाई को देखते हुए आस पास के दुकानदार एवं ग्रामीण लोग जुट गये. जब दोनों कि तलाशी लिया गया तो दोनों के पास से विदेशी शराब कि 23 बोतल बरामद हुई!

 

 

 

पुछताछ के दौरान दोनों युवकों के द्वारा बताया गया कि बरामद विदेशी शराब हरियाणा से खरीदकर ट्रेन से लेकर दलसिंहसराय उतरा था और अपने घर जा रहा था.और इसकी होम डिलेवरी करता.गिरफ्तार युवकों कि पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर वार्ड संख्या 8 निवासी संजय कुमार सिंह के पुत्र नीरज कुमार एंव आलमपुर के ही मो. सफरूद्दीन साकिन के पुत्र मो.आजाद के रूप में हुई है.दोनों को कागजी करवाई के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!