Monday, March 3, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय;उचक्को ने महिला से 17 हजार सहित मोबाइल झपट कर हुआ फरार

दलसिंहसराय !शहर के मालगोदाम रोड स्थित सेन्ट्रल बैंक से पैसा निकाल कर मार्केट जा रही एक महिला से बाईक सवार उच्चको ने 17 हजार रुपय सहित एक रियलमी कंपनी का मोबाइल झपट कर फरार हो गया.पीड़िता कि पहचान रामपुर जलालपुर वार्ड 22 निवासी  सूरज राय कि पत्नी पूनम देवी के रूप में हुई है!

पूनम देवी ने थाना में आवेदन देते हुए बताया कि वह बैंक से 17 हजार रुपय निकाल कर पन्नी में रख कर बाजार जा रही थी. तभी महावीर चौक पर बाईक सवार दो उच्चके जो बैंक से पीछा कर रहे थे मेरा पन्नी छीन कर स्टेशन रोड कि ओर फरार हो गया.हल्ला गुल्ला करने पर जबतक कोई कुछ समझ पाता वह पैसा लेकर फरार हो चूका था.वही आवेदन मिलने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई!

Kunal Gupta
error: Content is protected !!