Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:सुरेंद्र प्रसाद यादव के 12वें शहादत दिवस पर संकल्प सभा का आयोजन

दलसिंहसराय :कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की दलसिंहसराय विद्यापतिनगर लोकल कमेटी ने सुरेंद्र प्रसाद यादव के 12वें शहादत दिवस पर केवटा में स्मारक स्थल पर संकल्प सभा का आयोजन किया.कार्यक्रम का शुरुआत श्री सुरेंद्र की मूर्ति पर आये अतिथियों द्वारा माल्यार्पण से हुआ.वही एक जुलुस निकाला गया जो केवटा में भर्मण करते हुए शहीद सुरेंद्र प्रसाद यादव के जयकारे लगाते हुए सभा स्थल पर पहुंचा.

 

 

सभा को संबोधन करते हुए सीपीएम राज्य सचिव मंडल सदस्य सह विधायक अजय कुमार ने सुरेंद्र यादव की शहादत के मुख्य कारण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज भी केवटा में जमीनी विवाद है.उसके संघर्ष के कारण ही सुरेंद्र की हत्या यहां के सामंतों ने कराया.वही उन्होंने कहा कि भाजपा आज मंदिर के सहारे फिर से आगामी लोकसभा का सत्ता हासिल करना चाहता है,क्योंकि उन्होंने देश के कारपोरेट घराने के लिए देश के गरीबों के सारे अधिकार एवं विभाग के रास्ते बंद कर दिए हैं.

 

 

आजादी की लड़ाई में इसका चरित्र धोखेबाज एवं अंग्रेज के पक्ष में था वह आज साफ झलक रहा है.उन्होंने धर्म के नाम पर राजनीति करने वालो को उखाड़ फेकने कि बात कही एंव भाजपा को आगामी चुनाव में हाराने का अपील किया.

सभा को संस्कृति मोर्चा के राज्य अध्यक्ष अशोक मिश्र, एडवा राज्य सचिब नीलम देवी ,राज्य कमिटी सदस्य मनोज कुमार गुप्ता ,मनोज प्रसाद सुनील,सत्यनारायण सिंह,महेश कुमार , विधानचंद्र,कुंन्दन पासवान, रामसेवक राय, नरेश दास, अरविंद राय,रविशंकर राय, रामाश्रय महतो आदि ने भी संबोधित किया.

Kunal Gupta
error: Content is protected !!