Sunday, January 12, 2025
DalsinghsaraiSamastipur

दलसिंहसराय:श्री श्री 108 श्री अष्टयाम महायज्ञ को लेकर शहर मे निकाला गया शोभा यात्रा 

दलसिंहसराय।शहर के गोसपुर काली स्थान में होने वाले दो दिवसीय श्री श्री 108 श्री अष्टयाम महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई शहर के अरबी कॉलेज परिसर से 251 कन्याओं ने कलश में जल लेकर गाजे बाजे के साथ शहर में गुदरी रोड ब्लॉक रोड के रास्ते गौसपुर के काली मंदिर पहुंची यहां 24 घंटे का दो दिवसीय अष्टयाम महायज्ञ की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हो गई।

नवयुवक संघ गौसपुर द्वारा मानव कल्याण को लेकर आयोजित इस अष्टयाम में राम धुन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय में हो गया मौके पर सुरेंद्र प्रसाद सिंह महेश कुमार सिंह जितेंद्र कुमार सिंह सुमेश प्रसाद सिंह नीतीश कुमार राम प्रवेश सिंह अनमोल रतन एवं गौसपुर ग्राम वासी नवयुवक संघ के युवा मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!