दलसिंहसराय:युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती धूमधाम से मनाया गया
दलसिंहसराय के काली स्थान स्थित कैरियर वर्ल्ड कॉमर्स क्लासेज के प्रांगण में आज युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर संस्था के निदेशक उत्सव जायसवाल ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्पार्पण करते हुए विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने की बात कही।
वहीं संस्थान के अंग्रेजी के शिक्षक गुरुदेव कुमार पटेल उर्फ जी0के0पी ने उनकी जयंती के अवसर पर उनके जीवन से सीखने की सलाह दी। शिक्षका तनीषा गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए कहा विवेकानंद युवाओं के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं, हम सभी को उनके बताए गए रास्ते पर चलना होगा।इस मौके पर संस्थान के शिक्षक सुनील कुमार के साथ-साथ दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
दूसरी ओर कुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोहपूर्वक मनाई गई । चेतना सत्र में विवेकानंद के तैल चित्र पर प्रधानाध्यापक रामानुराग झा ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया एवं बच्चों तथा शिक्षक शिक्षिकाओ को संबोधित करते हुए स्वामी जी के आदर्शों पर चलने का संदेश दिया । सभी शिक्षक शिक्षिकाएं, प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रशिक्षु शिक्षक, बाल संसद के सदस्य व अन्य बच्चों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया ।
इस अवसर पर शिक्षक संतोष पाठक, राधिका कुमारी, राहुल कुमार, अंजनी कुमार, रज़िया कहकशां, प्रशिक्षु शिक्षिका रागिनी शर्मा, स्तुति कुमारी, नेहा चैहान, दीपिका सेमेकर, प्रमिला कुमारी, बाल संसद के दुर्गा कुमारी, पायल कुमारी, लक्ष्मी कुमारी व अन्य उपस्थित थे ।