Dalsinghsarai:सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध को लेकर शहर के कई दुकानो मे की गई छापेमारी, मचा हरकम्प
Dalsinghsarai ।शहर मे नगर परिषद के द्वारा गुरुवार को वरीय अधिकारी के निर्देश पर दलसिंहसराय नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास के नेतृत्व मे और उनके कर्मियों के द्वारा नगर परिषद क्षेत्र में दुकानदारों एवं ठेला चालकों के बीच सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग को लेकर छापेमारी की गई । जहां दर्जनों दुकानदारों से 10 हजार का जुर्माना वसूला गया।
इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार दास ने बताया है कि सरकार के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया गया, जिसकी सूचना दुकानदारों को पूर्व में दे दी गई थी। जिसके बाद भी दुकानदारों के द्वारा पॉलिथीन बैग का यूज़ किया जा रहा था जिसकी शिकायत मिल रही थी।जिसको लेकर नगर परिषद क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाकर कई दुकानदारों को सिंगल न्यूज़ पॉलिथीन बरामद की गई साथ ही दुकानदारों पर जुर्माना भी लगाया गया जिसके बाद पॉलिथीन यूज़ नहीं करने का हिदायत भी दी गई।
उन्होंने बताया कि यदि दुकानदारों के द्वारा पॉलिथीन बैग इस्तेमाल करने पर बार बार पकड़े जाने पर दुकानदारों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जा सकती है। वही 45 दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया उन्होंने बताया कि स्थाई दुकानदारों से 10 हजार का जुर्माना वसूला गया है। साथ ही सिंगल यूज़ पॉलिथीन बैग इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत भी दिया गया है । वही छापेमारी अभियान स्टेशन रोड, गोला रोड में चलाया गया छापेमारी से स्थानीय दुकानदारों एवं फुटकर दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है। कई दुकानदारों से पॉलिथीनऔर थरमोकोल भी जब्त भी किया गया है।