दलसिंहसराय;प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत नगर परिषद के 2237 लाभुकों का चयन
दलसिंहसराय नगर परिषद के प्रशासनिक भवन के सभागार में नप बोर्ड की विशेष सामान्य बैठक सभापति आभा सुरेका कि अध्यक्षता में किया गया.पूर्व में कोरम के अभाव में बैठक नहीं हो सकी थी.
आज के बैठक में पिछले बैठक कि योजनाओं को मंजूरी देते हुए कुल 120 से अधिक योजनाओं का शिलान्यास 15 फ़रवरी तक किये जाने, राज्य योजना अंतर्गत लगभग 5 करोड़ के सड़क एंव नाला निर्माण योजना का चयन,10 करोड़ कि लागत से नप क्षेत्र कि 5 पोखरो व घाटों, कुआँ का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत सभी वार्डो से कुल 2237 लाभुकों का चयन किया गया!
साथ ही बलान नदी किनारे मरीना ड्राइव को बनाने कि स्वीकृति दी गई.वही नप के राजस्व वृद्धि को लेकर पेशा कर,विज्ञापन कर,सम्पति कर, होल्डिंग टैक्स,नल जल योजना के दर को अंगिकृत करते हुए स्वीकृति कि गई.मौके पर इओ सुशील कुमार दास,उप सभापति सुजाता चौधरी,नगर प्रबंधक विनय कुमार,आयुष कुमार,पार्षद पति सुशील सुरेखा,पार्षद वीरेंद्र झा,पंकज कुमार सहित सभी पार्षद मौजूद थे।