Thursday, January 23, 2025
DalsinghsaraiIndian RailwaysSamastipur

अमृत भारत के तहत प्रारंभिक चरण में सोनपुर मंडल के दलसिंहसराय सहित 16 स्टेशनों का होगा कायाकल्प,मिला इतना करोड़

सोनपुर/दलसिंहसराय:अमृत काल में यात्री सुविधाओं को नया आयाम देने के लिए सोनपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत प्रारंभिक चरण में 16 स्टेशनों का चयन किया गया है। इस योजना के अंतर्गत स्टेशन का दीर्घकालिक दृष्टिकोण से विकास कर कायाकल्प किया जाएगा।

अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चयनित सभी स्टेशनों पर आधुनिक स्टेशन परिक्षेत्र ,उन्नत स्टेशन पहुंच पथ,मुख्य द्वार का सौंदर्यीकरण, रैंप, लिफ्ट, एस्केलेटर ,उच्चस्तरीय प्लेटफार्म पदयात्रियों हेतु विशेष मार्ग ,उन्नत प्लेटफार्म शेड और सतह, व्यापक ऊपर गामी पथ इत्यादि की सुविधा रहेगी ।

सोनपुर मंडल के अंतर्गत निम्न स्टेशनो का कायाकल्प प्रारंभिक चरण में किया जाएगा

सोनपुर 23.73 करोड रुपए, दिघवारा 05.4 करोड रुपए ,हाजीपुर 31.73 करोड रुपए, भगवानपुर 05.52 करोड रुपए , मुजफ्फरपुर 446.81 करोड रुपए , रामदयालु नगर 12.94 करोड रुपए , ढोली 10.92 करोड रुपए , दलसिंहसराय 19.61 करोड रुपए, शाहपुर पटोरी 07.15 करोड रुपए , लखिमीनिया 15.92 करोड रुपए , साहिबपुर कमाल 05.53 करोड रुपए,खगड़िया 32.96 करोड रुपए, मानसी 20.77 करोड रुपए , महेशखुट 05.92 करोड रुपए ,नौगछिया 22.71 करोड रुपए एवं काढ़ागोला रोड 15.52 करोड रुपए की लागत से कायाकल्प किया जाएगा।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!