दलसिंहसराय;बलान नदी किनारे बाँध बनाकर गैरीन ड्राईव के निर्माण हेतु शुरू होगा सर्वे का काम
दलसिंहसराय ।नगर परिषद् दलसिंहसराय क्षेत्रान्तर्गत बलान नदी के किनारे काली मंदिर चकमुर्तजा वार्ड संख्या एक एंव तीन से गोलाघाट होते बलान नदी पुल से भटगामा वार्ड संख्या-27 तक बाँध बनाकर वाय-पास सड़क (गैरीन ड्राईव) के निर्माण हेतु सर्वे कराने का कार्य ग्लोबल आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग एलएलपी, नवी मुंबई के द्वारा कराये जाने का निर्णय लिया गया था.
जिसे लेकर आगामी 11 जनवरी से सर्वे का कार्य उक्त कंपनी के इंजीनियर द्वारा प्रारंभ किया जाएगा.
इसकी जानकारी प्रेस को देते हुए नप के सभापति आभा सुरेखा ने बताया किवाय-पास सड़क (गैरीन ड्राईव) के निर्माण होने से शहर का सौंदर्य करण होगा.उक्त कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट सरोज कुमार नायक जो दलसिंहसराय के ही मूल निवासी हैं, के द्वारा सर्वे का कार्य निःशुल्क करने की सहमति दी गयी है.बताते चले कि इस कार्य के सर्वे हेतु जिला पदाधिकारी के द्वारा पिडब्लूडी विभाग को भी निदेशित किया गया है.