दलसिंहसराय :लोकनाथपुर में भूमि विवाद में युवक की हत्या मामले में एक नमित बदमाश गिरफ्तार
दलसिंहसराय:शहर के वार्ड संख्या 24 लोकनाथ पुर बेलबन्ना में सो रहे दो सगे भाइयों को आधा दर्जन से अधिक की संख्या में आये बदमाशों द्वारा भूमि विवाद में गोली मारने की घटना में मृतक लोकनाथ पुर बेलबन्ना निवासी गोविंद कुमार(25) के पिता सुभाष राय के बयान पर आठ लोगों पर नामित प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
जिसे लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. वही पुलिस ने देर रात्रि बेलबन्ना में छापेमारी करते हुए एक नमित बदमाश को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार कि पहचान लोकनाथपुर गंज बेलबन्ना वार्ड 24 निवासी देव पासवान के पुत्र राजू पासवान के रूप में हुई है.थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी।
सोमवार कि रात्रि सुचना मिली थी राजू पासवान घर आया हुआ है.जिसे लेकर पुलिस ने छापेमारी करते हुए गिरफ्तार किया.राजू पूर्व में भी एक तेजाब कांड में जेल जा चूका है.कागजी करवाई के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है.