साइबर अपराध;डीएसपी का मोबाइल गुम,शातिर ने खाते और क्रेडिट कार्ड से चार लाख रुपए निकाले
पटना।साइबर शातिरों ने पटना में पदस्थापित मद्यनिषेध इकाई के डीएसपी सुबोध कुमार के खाता से चार लाख रुपए निकाल लिया। डीएसपी का मोबाइल दो जनवरी को गांधी मैदान इलाके में गुम हो गया। इसका उन्होंने सनहा दर्ज करा दिया था। मोबाइल साइबर शातिरों के हाथ लग गया। इसके बाद शातिरों ने उनके खाता से चार लाख रुपए निकाल लिया। मामले में डीएसपी ने गांधी मैदान थाना में अज्ञात शातिरों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
खाता से 3 लाख और क्रेडिट कार्ड से एक लाख निकाला
डीएसपी सुबोध का बैंक अकाउंट सिंचाई भवन के एसबीआई शाखा में है। दो जनवरी को मोबाइल गुम होने के बाद वे पांच जनवरी को उक्त मोबाइल नंबर का दूसरा सिम निकलवाया। सिम जब उन्होंने दूसरे फोन में लगाया तब पता चला कि दो से पांच जनवरी के बीच में उनके खाता से तीन लाख और क्रेडिट कार्ड से एक लाख की निकासी हो गई।
कार्ड फंसाकर निकाल लिया 40 हजार : रामबाबू सिंह दीघा हाट के रहने वाले हैं। वे अपने घर के पास ही एसबीआई के एटीएम में बैलेंस चेक करने गए थे। मशीन में कार्ड में डाला तो उनका कार्ड फंस गया। इसी बीच एक युवक आया और कहा कि गार्ड के नंबर पर फोन कर लें। फोन करने पर गार्ड ने उसे पास के एटीएम में बुलाया लेकिन वह वहां नहीं मिला। जब वापस लौटे तो देखा कि उनका कार्ड मशीन में नहीं है। इसी बीच उनके मोबाइल पर 40 हजार निकासी का मैसेज आ गया। उन्होंने दीघा में केस दर्ज कराया है।