Wednesday, January 22, 2025
Patna

“मन्नत पूरी होने पर पत्नी के साथ क्रिकेटर मुकेश पहुंचे ससुराल, मंदिर में की पूजा; कहा- ससुराल वाली खूबसूरत फीलिंग..

पटना।क्रिकेटर मुकेश कुमार शुक्रवार को अपने ससुराल छपरा पहुंचे हैं। बनियापुर थाना अंतर्गत बेरुई गांव में दामाद मुकेश कुमार के पहुंचते ही युवाओं का जमावड़ा लग गया। उनकी शादी बनियापुर के बेरुई गांव निवासी दिव्या के साथ नवंबर में हुई थी।

 

 

वहीं, शादी के बाद पहली बार मुकेश अपने ससुराल पहुंचे थे। इस दौरान मुकेश ने पूर्व में मांगी गई मन्नत पूरी करने बेरूई गांव के गौरीशंकर शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। मुकेश ससुराल में पूजा करने आए थे। ससुराल वालों ने अन्तराष्ट्रीय टीम में सेलेक्शन के लिए मन्नत रखी था। हालांकि इस दौरान मुकेश भीड़ और स्थानीय लोगों से बचते दिखे। ससुराल में पहुंचने के बाद लगभग दो घंटे तक रुके। फिर अपने घर गोपालगंज के काकरकुण्ड के लिए निकल गए।

 

 

वहीं, पत्नी के साथ पहुंचते ही मुकेश को देखने और सेल्फी लेने के लिए युवाओं की भीड़ जुटने लगी। मुकेश को ससुराल में लंबे समय तक रुकना था, लेकिन प्रशंसकों की बढ़ते भीड़ को देखते हुए पूजा पाठ कर के बाद वो गोपालगंज के लिए निकल गए।मुकेश ने बताया कि पहली बार ससुराल आया हूं। ससुराल वाली खूबसूरत फिलिंग आ रही है। वैसे बनियापुर और छपरा में मेरा पुराना नाता रहा है। मैं कई बार क्रिकेट खेलने के लिए बनियापुर और छपरा आया। बता दें कि मुकेश अपने परिजनों के साथ कोलकाता में रहते हैं। भारतीय टीम सहित पश्चिम बंगाल के टीम के लिए खेलते हैं।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!