Thursday, January 23, 2025
Dalsinghsarai

क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 में त्रिमूर्ति डेयरी ने 12 रनों से रणवीर इलेवन को पराजित कर फाइनल में जाने से रोका

दलसिंहसराय। स्थानीय बाजार समिति के प्रांगण में चल रहे राम लखन महतो मेमोरियल क्रिकेट कप टूर्नामेंट सीजन 3 का दूसरा सेमीफाइनल मैच त्रिमूर्ति डेयरी महमदपुर सकड़ा और रणवीर इलेवन शंकर चौक के बीच खेला गया। मैच में टॉस त्रिमूर्ति डेयरी ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हूए निर्धारित 20 ओवर के मैच में 8 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 148 रन लक्ष्य विपरीत टीम को दिया। इस टीम के बल्लेबाजों में रोशन कुमार ने 34, कन्हैया ने 32 और उदय ने 21 रन बनाए। वहीं गेंदबाजी में अमित चंद्रा ने 3, हर्ष व टिंकू ने 2-2 एवं राजा सिंह ने ने 1 विकेट हासिल किया।

 

जवाब में बल्लेबाजी के लिए उतरी रणवीर इलेवन की टीम 17.2 ओवर में ऑल आउट होकर 135 रन के स्कोर तक ही पहुँच पाई। इस प्रकार से त्रिमूर्ति डेयरी इस मैच को 12 रनों से जीत कर फाइनल में पहुँच गई। टीम की तरफ से राजू यादव ने 33, विवेक कुमार ने 18 और राजा सिंह ने 15 रन बनाये। वहीं इस मैच में गेंदबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन करते हूए विक्रम ने 4 विकेट, कुंदन राय ने 3 एवं करन, नीतीश और किसलय ने 1-1 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में मदद की। इस मैच के मैन ऑफ द मैच, विक्रम घोषित किए गए। जिन्हें आज के अतिथि प्रदीप कुमार द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया।

 

मैच के दौरान विनय कुमार, नवनीत कुमार, नफीस हैदर, शशि सिंह, पंकज कुमार, रूपक ऋषभ, समीर रोशन, शशि राज, रितेश पटेल, सितारा, कुंदन, अनीश, नीरज, अंकित, रॉकी सहित, काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!