Wednesday, January 22, 2025
Samastipur

“समस्तीपुर आएंगे मुख्यमंत्री,कर्पूरी जयंती समारोह को लेकर DM-SP ने किया निरीक्षण,शताब्दी जयंती समारोह का होगा आयोजन

समस्तीपुर: 24 जनवरी को जिले के कर्पूरी ग्राम में आयोजित होने वाले कर्पूरी जयंती समारोह की तैयारी में जिला प्रशासन के पदाधिकारी जुट गए हैं। इस वर्ष कर्पूरी ठाकुर का शताब्दी समारोह है। राजकीय कार्यक्रम इस वर्ष पटना की जगह करपुरीग्राम में आयोजित होगा। करपुरीग्राम स्थित चरण कर्पूरी फूलेश्वरी महाविद्यालय में एवं स्व कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितौझिया में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए शनिवार को जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह के अलावा एसपी विनय तिवारी के साथ कर्पूरी ठाकुर के पुत्र व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। इस दौरान डीएम योगेंद्र सिंह ने तैयारी में जुटे पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश भी जारी किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

पैतृक गांव में होगा प्रार्थना सभा का आयोजन

यहां बता दें कि हर वर्ष की भांति कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव पितोझिया में सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन होगा। ‌ इस सभा स्थल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्री भाग लेंगे। प्रार्थना सभा में पुष्पांजलि अर्पित करने का भी कार्यक्रम होगा।

सभागार में होगा कर्पूरी ठाकुर पर संगोष्ठी का आयोजन

स्व. कर्पूरी ठाकुर की पैतृक घर पर सर्वधर्म प्रार्थना के अलावा कर्पूरीग्राम स्टेशन के पास स्थित चरण कर्पूरी फुलेश्वरी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कर्पूरी ठाकुर पर विचार गोष्ठी का आयोजन होगा इस विचार गोष्ठी में बिहार सरकार के मंत्री के अलावा शिक्षाविद और समाज से भी भाग लेंगे। इस मौके पर कर्पूरी ठाकुर के पुत्र व राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष शताब्दी समारोह के तहत विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है कार्यक्रम के दौरान क्या-क्या होगा इसको लेकर भी रूपरेखा तैयार की गई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!