Wednesday, January 22, 2025
Patna

फर्जी ड्रीम 11 के नाम पर लोगों से ठगी:बेहतर रैंक दिलाने के नाम पर करते थे फ्रॉड,नौ गिरफ्तार

पटना।गोपालगंज के सिधवलिया थाना क्षेत्र लोहिजारा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो नाबालिग समेत 9 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। साथ ही दस मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए अभियुक्तों से पुलिस पूछताछ के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

 

मामले को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव में कुछ युवकों द्वारा ड्रीम 11 के नाम पर ढोंग कर लोगों को अपने जाल में फंसाया जा रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सिधवलिया थाना पुलिस ने में छापेमारी कर फर्जी ड्रीम 11 के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के 9 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाई है। साथ ही उन लोगों के पास से कई मोबाइल को भी जब्त किया गया है।

 

बेहतर रैंक दिलाने के नाम पर करते थे ठगी

 

एसपी ने बताया की उन लोगों द्वारा ड्रीम 11 के विजेता होने का ढोंग कर लोगों को बेहतर रैंकिंग दिलाने के नाम पर पैसा का ठगी किया जाता था। गिरफ्तार लोगों की पहचान सिधवलिया थाना क्षेत्र के लोहिजरा गांव निवासी राजेश्वर राम के बेटा संदीप कुमार, मुन्ना पंडित के बेटा अनुप कुमार, हृदय यादव के बेटा सचिन कुमार,मोहम्मद असलम अली के बेटा मोहम्मद सोएब अख्तर उर्फ मन्नू ,स्व० चन्द्रिका राम के बेटा गुड्डू राम, स्व० मोहन राम के बेटा संतू कुमार और किसनाथ साह के बेटा बृज किशोर कुमार उर्फ केन साहब के रूप में हुई है।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!