रंगहाथ पकड़ाया ATM से पैसा चोरी करते चोर;2.5 लाख कैश,8 एटीएम कार्ड, दो मोबाइल भी मिले
पटना।छपरा।तरैया थाना क्षेत्र के पचरौड़ बाजार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन का ऊपरी हुड खोलकर कैसेट वितरण को बदलकर पैसे की चोरी कर रहे दो अपराधियों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने करीब ढाई लाख रुपए, आठ एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले के मैदावल थाना क्षेत्र के भरवलिया गांव निवासी अर्जुन पाण्डेय का पुत्र विजय पांडेय, और सारण के कोपा थाना क्षेत्र के मझवलिया गांव निवासी कामाख्या नारायण सिंह का पुत्र अभिषेक सिंह है।
तरैया थाना में कांड संख्या-425/23 दर्ज किया गया है। मामले में सारण पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। कहा गया है कि तरैया के पचरौड़ बाजार स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम मशीन के ऊपरी हुड खोलकर कैसेट वितरण को बदलकर पैसे की चोरी कर रहे दो अपराधियों को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग पकड़ा गया और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया। जब पुलिस ने उनकी तलाशी ली तो उनके पास से दो लाख 43 हजार 500 रुपए,आठ एटीएम कार्ड, दो मोबाइल, ड्राइविंग लाइसेंस, एवं आधार कार्ड बरामद किया गया।
गिरफ्तार अपराधियों ने पूर्व में हुए सारण जिला अंतर्गत परसा थाना क्षेत्र के अंजनी बाजार स्थित एटीएम मशीन से चार लाख 32 हजार रुपए और बनियापुर थाना क्षेत्र स्थित बनियापुर बाजार स्थित एसबीआई मशीन से 48 हजार रुपए की हेराफेरी कर निकासी की घटना में अपना संलिप्तता स्वीकार की है। इधर पकड़े गए अपराधियों को न्यायिक हिरासत में छपरा भेज दिया है