बिहार मे प्रखंडों से जिलों के लिए चलेंगी बसें, पहले चरण में 2754 बसें आएंगी
पटना.प्रखंड से राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालय में आने-जाने के लिए लोगों को बस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के प्रथम चरण में 2752 लोगों को बस खरीदने के लिए परिवहन विभाग सब्सिडी देगा। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत प्रथम चरण में बस खरीद पर 2752 लाभुकों को अनुदान का लाभ दिया जाएगा। सभी जिलों से प्राप्त 5594 आवेदनों में से 2752 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है। इसमें 2065 लाभुकों का चयन भी कर लिया गया है। इन योग्य आवेदकों का चयन कर अंतिम सूची का प्रकाशन भी कर दिया गया है। इसके साथ ही लाभुकों को जिलों में चयन पत्र मिलना शुरू हो गया है। चयनित आवेदक बस खरीद के बाद अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए अब आवेदन कर सकेंगे। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि सभी लाभुकों को ससमय अनुदान की राशि दी जाए।
प्रथम चरण में अभी 2065 आवेदन चयनित
प्रति बस 5 लाख रुपए का दिया जाएगा अनुदान चयनित आवेदकों द्वारा स्वेच्छा से बस का क्रय किया जाएगा। बसों की खरीद पर प्रति प्रखंड सात-सात लाभुकों को 5-5 लाख रुपए का अनुदान दिया जाएगा। बस क्रय के बाद अनुदान के लिए वाहन क्रय से संबंधित डॉक्यूमेंट जिला परिवहन कार्यालय में जमा करना होगा। अनुदान के लिए आवेदन प्राप्ति के 7 दिनों में अनुदान की राशि सीएफएमएस के माध्यम से लाभुक के खाते में उपलब्ध करा दी जाएगी।प्राथमिकता के आधार पर जारी होगी बसों की परमिट : परिवहन सचिव ने बताया कि मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत क्रय वाहनों को प्राथमिकता के आधार पर सक्षम प्राधिकार द्वारा परमिट निर्गत किया जाएगा। इस योजना पर अनुमानित व्यय लगभग 180 करोड़ रुपए का है।
परिवहन का नेटवर्क होगा और मजबूत
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रखंड परिवहन योजना के तहत बसों के परिचालन किए जाने से राज्य में परिवहन का नेटवर्क और मजबूत होगा। प्रखंड के सुदूर गांवों से जिला मुख्यालय एवं अन्य स्थानों तक आने-जाने के लिए लोगों को बस परिवहन की सुविधा मिलेगी। बस परिवहन से प्रखंडों को जिला मुख्यालय एवं अन्य मार्गों से जोड़ने के लिए इस योजना के तहत चरणवार कुल लगभग 3600 बसों के क्रय पर अनुदान दिया जायेगा।