Saturday, January 4, 2025
Samastipur

Breaking;उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता बने नए शिक्षा मंत्री,चंद्रशेखर को मिला गन्ना विभाग

Breaking;पटना।बिहार मे फिर से केबिनेट मे बड़ा फेरबदल हुआ है।नीतीश कैबिनेट में अब उजियारपुर के विधायक आलोक मेहता बिहार के नए शिक्षा मंत्री बनाए गए हैं।वही मौजूदा शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का विभाग बदलकर उन्हें गन्ना मंत्री बना दिया गया है। वहीं, ललित यादव को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का मंत्री बना दिया गया है।

कई लोगो का कहना है की प्रो. चंद्रशेखर का विभाग बदलकर का कारण उनका विवादित बयान है जो आये दिन हिन्दुओ को लेकर वो देते रहते थे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट में आरजेडी कोटे से तीन मंत्रियों के विभागों में फेरबदल किया है। शनिवार को मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी

Kunal Gupta
error: Content is protected !!