Wednesday, January 22, 2025
PatnaVaishali

Breaking:वैशाली में 4 अपराधियों ने पूर्व लोजपा विधायक के भाई को मारी 12 गोलियां,मौत,जाने पुरी घटना 

Breaking!पटना।वैशाली में पूर्व लोजपा विधायक के भाई की 12 गोली मारकर हत्या कर दी गई है। शनिवार की शाम 2 बाइक सवार 4 अपराधियों ने गोली मारी है। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मुकेश की हत्या के तार भीम आर्मी नेता राकेश पासवान हत्याकांड से जुड़ रहा है।घटना लालगंज थाना क्षेत्र के बाइपास सब्जी मंडी के पास की है। मृतक की पहचान पूर्व विधायक राजकुमार साह के भाई मुकेश साह (40) के रूप में की गई है। मृतक के एक भाई लालगंज नगर परिषद के चेयरमैन हैं।

 

दुकान पर बैठे थे मुकेश साह

 

बताया जा रहा है कि महाराणा प्रताप चौक के पास पूर्व मुखिया नरेश भगत के बालू-गिट्टी की दुकान पर मुकेश साह बैठे थे। इसी दौरान दो बाइक पर 4 अपराधी पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें मुकेश को 12 गोलियां लगी। घटना की सूचना मिलने के बाद सदर SDPO के साथ-साथ लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

 

अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर निकल गए

 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मुकेश साह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से लालगंज बाइपास स्थित बालू-गिट्टी दुकान पर पहुंचे। हमने उन्हें बैठने को कहा और अंदर चले गए। इसी बीच दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। हम लोग जब तक कुछ समझते, तब तक वो फायरिंग कर निकल गए थे।

 

शीघ्र अपराधियों को किया जाएगा गिरफ्तार

 

सदर अस्पताल पहुंचे एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि लालगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके से कई खोखा बरामद किया है। मल्टीपल फायरिंग की गई है, लेकिन कितनी गोलियां लगी है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। उन्होंने कहा कि 4 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

 

राकेश पासवान की हत्या से जुड़ रहा तार

 

मुकेश साह की हत्या के तार भीम आर्मी नेता राकेश पासवान की हत्या से जुड़ रहा है। 13 अप्रैल 2023 की शाम 5 बजे दलित नेता राकेश पासवान की हत्या लालगंज में ही पंचदमिया गांव के घर कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जांच के क्रम में मुकेश साह के परिवार के लोगों की संलिप्तता की भी जांच की गई थी। हालांकि, बाद में मुकेश के परिवार के किसी सदस्य को नामजद नहीं बनाया गया था।राकेश पासवान हत्याकांड से इस केस के तार जुड़ने को लेकर एसडीपीओ ओमप्रकाश से सवाल किया गया। इसपर उन्होंने कहा कि हम जांच कर रहे हैं। परिवार से पूरी बात करने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!