Wednesday, January 15, 2025
Patna

बिहार का अगला रणजी मुकाबला केरल से:इंटरनैशनल प्लेयर संजू सैमसन का करना होगा सामना

पटना।मौसम की मार से हलकान बिहार और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। यह मुकाबला खराब मौसम की भेंट चढ़ गया। मगर इस मुकाबले में बिहार ने वापसी करते हुए जबरदस्त खेल दिखाए।बिहार का अगला मैच 26 जनवरी से अपने होमग्राउंड मोइनुल हक स्टेडियम में केरल के खिलाफ होगा। बिहार के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय बल्लेबाज संजू सैमसन बन सकते हैं, जो इस मैच में केरल से खेलते नजर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए बल्लेबाजी कर चुके संजू सैमसन बिहार के खिलाफ रणजी मैच में अपने बल्ले का जादू दिखाना चाहेंगे।

 

संजू सैमसन बिहार के खिलाफ रणजी मैच में खुद को करना चाहेंगे साबित

 

सैमसन ने पार्ल के बोलैंड पार्क में तीन मैचों की वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी शानदार शतकीय पारी के दौरान सभी का दिल जीता था। अभी वह IND vs AFG T20I सीरीज में भी खेलते नजर आएं। फिर उन्होंने मुंबई के खिलाफ रणजी मुकाबला भी खेला। लेकिन इन दोनों मुकाबलों में उनका बल्ला खामोश रहा है। संजू का लगातार खराब प्रदर्शन उन्हें टीम इंडिया से दूर करता जा रहा है। ऐसे में वह चाहेंगे की बिहार के खिलाफ होने वाले रणजी मैच में वह खुद को साबित करें।वहीं, दूसरी ओर बिहार की टीम अपने होमग्राउंड में पहले दो मैचों में फ्लॉप होने के बाद तीसरे मैच में वापसी करते हुए जबर्दस्त खेल दिखाए। बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने सभी विकेट गंवाकर 260 रन बनाएं। जवाब में जब यूपी की टीम बल्लेबाजी करनी उतरी तो बिहार के गेंदबाजों ने महज 45 रनों पर यूपी के तीन विकेट चटका दिए।

 

 

यूपी के खिलाफ शतक से चुक गए बिहार के सरमन

 

ओपनर बल्लेबाज सरमन निग्रोध ने यूपी के गेंदबाजों के सामने खूब चौके लगाएं। सरमन ने 10 चौकों की मदद से 87 रनों की पारी खेली। हालांकि, सरमन 13 रनों से अपने शतक से चूक गए। इसके अलावा बिहार के बल्लेबाज प्रताप ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 75 रन बनाएं। इस दौरान प्रताप ने 10 चौके और 2 छक्के भी लगाए। इसके अलावा सकीबुल गनी ने भी 41 रनों का योगदान दिया।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!