Monday, December 23, 2024
Patna

बिहार का लाल अब राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता मे रेफरी की भूमिका में दिखेंगा,रेफरी श्रेणी 1 की परीक्षा मे 5 का

पटना।सीतामढ़ी।अब वह दिन दूर नहीं ज़ब भारोत्तोलन खेल से जुड़े जिले के तीन लोगों ने राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता मे रेफरी की भूमिका मे नजर आयेंगे।भारतीय भारोत्तोलन संघ द्वारा 30 दिसम्बर 2023 को अरुणाचल प्रदेश के राजीव गाँधी विश्वविद्यालय मे आयोजित रेफरी श्रेणी 1 की परीक्षा आयोजित की गई थी जिसमें बिहार के पांच व्यक्ति को सफलता मिला l पटना जिला के उपेंद्र कुमार, महेश कुमार एवं सीतामढ़ी जिला से तीन व्यक्ति को सफलता मिला ल

 

 

सीतामढ़ी डुमरा प्रखंड के विश्वनाथपुर निवासी सतीश कुमार चक्का मझौलिया के दीपक कुमार एवं सुरसंड के सरिता कुमारी ने यह सफलता पायी l उक्त परीक्षा मे सफलता मिलने के बाद ये सभी अब राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता मे रेफरी की भूमिका मे नजर आएंगे l सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार ने बताया की ये लोग 2008 से ही भारोत्तोलन खेल से जुड़े हैं और लगातार खिलाड़ियों को तैयार कर राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर भेज रहे हैं l बता दे की दीपक कुमार चक्का माझालिया निवासी हैं वही सरिता कुमारी सुरसंड के उपेंद्र साह की बेटी हैं और सरिता के पति जीतेन्द्र साह हैं जो उसको हमेशा स्पोर्ट करते हैं वही सतीश कुमार वर्तमान मे सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव हैं और भारोत्तोलन खेल को सीतामढ़ी के सभी प्रखंड मे शुरू कर जिला मे भारोत्तोलन खेल का माहौल बना रखा हैं l

 

 

सभी को सफलता मिलने पर बिहार भारोत्तोलक संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार केसरी, सचिव सुरेश सिंह सीतामढ़ी जिला ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष डॉ रविंद्र यादव, सचिव डॉ दिलीप यादव, खो खो संघ के सचिव हरिशंकर प्रसाद, कोषाध्यक्ष पंकज कुमार,पूर्व क्रिकेटर अरविन्द कुमार,जिला पॉवरलिफ्टिंग संघ के अध्यक्ष पंकज रमण,सीतामढ़ी जिला भारोत्तोलन संघ के कोषाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सुमन, उपाध्यक्ष आशुतोष कुमार, नवीन सिंह, रितेश रमण सिंह, राजीव कुमार काजू,फुटबॉल संघ के सचिव सुरेश कुमार,हॉकी संघ के भूपेंद्र यादव, शिवहर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह सचिव राजा ठाकुर समेत अन्य लोगों ने बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं l

Kunal Gupta
error: Content is protected !!