Wednesday, January 22, 2025
DarbhangaSamastipur

बिहार महिला क्रिकेट टीम की बिहार,सीनियर महिला क्रिकेट टीम में अमीषा का चयन

समस्तीपुर।दरभंगा।बीसीसीआई द्वारा भुवनेश्वर (ओडिसा) में चार जनवरी से आयोजित एक दिवसीय सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सीनियर बिहार महिला क्रिकेट टीम की घोषणा बिहार क्रिकेट संघ ने कर दी है। सीनियर बिहार महिला क्रिकेट टीम में टाउन क्रिकेट एकेडमी, दरभंगा की अमीषा कुमारी अंशु का चयन एक बार फिर हुआ है। अमीषा कुमारी अंशु बायें हाथ की ओपनिंग बल्लेबाज और दायें हाथ की मध्यम गति तेज गेंदबाज हैं। इस महिला क्रिकेट खिलाड़ी मूल रूप से बेनीपुर विधानसभा अंतर्गत हावीभौआर गांव निवासी गोपी रमण चौधरी एवं दुर्गा चौधरी की पुत्री है,जिसे बचपन से ही क्रिकेट खेल से लगाव है। अपने क्रिकेट प्रेम के कारण अमीषा अपने माता-पिता को शहर ले जाकर अच्छे क्रिकेट कोचिंग कैम्प में अभ्यास कराने का दवाब बनाया।

 

बेटी में क्रिकेट खेल के प्रति लगाव को देखते हुए उसके माता-पिता ने उसे दरभंगा में लाकर टाउन क्रिकेट एकेडमी में भर्ती कराया। अमीषा ने सबसे पहले वर्ष 2018 में अपने खेल की बदौलत बिहार की यू-23 एवं सीनियर महिला क्रिकेट टीम में उप कप्तान के रूप शामिल हुई। फिलहाल अमीषा बिहार सीनियर महिला क्रिकेट टीम के सदस्य के रूप में भुवनेश्वर में है , जहां 4 जनवरी को झारखंड के साथ बिहार का पहला मुकाबला होना है। इस प्रतियोगिता में बिहार कुल सात मैच खेलेगी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!