Wednesday, December 25, 2024
Patna

रणजी ट्रॉफी में यूपी से भिड़ेगी बिहार की टीम:बिहार की टीम के सामने कई चुनौतियां

पटना।बिहार का अगला रणजी मैच शुक्रवार को उत्तर प्रदेश टीम के साथ होने वाला है। यह मैच मेरठ के विक्टोरिया पार्क में होगा। अपने होम ग्राउंड में पहले दो मैचों में फ्लॉप होने वाली बिहार की रणजी टीम के लिए तीसरे मुकाबले में चुनौती और ज्यादा बढ़ने वाली है। बिहार के बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं, जो इस मैच में यूपी की ओर से खेलते नजर आएंगे।

 

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत के लिए गेंदबाजी कर चुके भुवनेश्वर कुमार ने पिछले रणजी मुकाबले में बंगाल के 8 विकेट चटकाए थे।बिहार के बल्लेबाजों के सामने भुवनेश्वर कुमार अपने स्विंग का जादू दिखाएंगे। भुवनेश्वर कुमार की हवा में लहराती हुई गेंद का सामना करना बिहार के बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं होगा। भुवनेश्वर के अलावा यूपी की टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार आईपीएल और इंटरनेशनल मैच खेलते आ रहे हैं। बिहार टीम के लिए मुश्किल यूपी के ऑलराउंडर नीतीश राणा भी बन सकते है। नीतीश राणा स्पिन गेंदबाजी में विकेट चटकाने के साथ-साथ बल्लेबाजी में बड़े-बड़े शॉट भी लगाते हैं।

 

बिहार टीम में हुआ बदलाव

 

बिहार की टीम ने अपने पहले दोनों मैच घरेलू मैदान पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेला था, जिसमें पहले मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और दूसरा ड्रॉ हुआ था। अब यह टीम मेहमान बनकर मेरठ में आज मैच खेलेगी। इस मैच के लिए बिहार टीम में कई बदलाव भी किए गए हैं। चयन समिति के निर्देश पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने खिलाड़ियों का लिस्ट जारी किया था, जिसमें वैभव सूर्यवंशी और आकाश राज दोनों नहीं खेलेंगे। इन दोनों की जगह अभिजीत साकेत और मलय राज को टीम में शामिल किया गया है।

 

पिछले दोनों मैच में बिहार का रहा खराब प्रदर्शन

 

पिछले मुकाबले में छत्तीसगढ़ टीम ने एक पारी में दो विकेट के नुकसान पर 329 रन बनाए। वहीं, बिहार टीम ने पहली पारी में ऑल आउट होते हुए 108 रन और दूसरी पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 77 ओवर में 226 रन बनाए थे। पहले मुकाबले में बिहार एक पारी और 51 रनों से हारी। मुंबई टीम ने एक पारी में 251 रन बनाए थे तो बिहार की टीम दोनों पारी में 100-100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी।

Kunal Gupta
error: Content is protected !!